श्रीमती अंजना सिंघल
चेयरमैंन/अध्‍यक्ष

नगर पालिका परिषद खुर्जा, बुलंदशहर

अध्यक्ष संदेश:

नगर पालिका परिषद खुर्जा, जनपद- बुलंदशहर

अध्यक्ष संदेश: मोजूदा तकनीक को एकाग्रता में रखते हुए लगातार अपनी नीतियों को नवीनीक्रत करते हुए नागरिकों की समस्याओ का समाधान कर बेहतरता प्रदान की है। शहर के नागरिको से हमारा निवेदन है कि हमारी इस पहल पर अपना सहयोग देते हुए अपने आस पास के पर्यावरण को स्वच्छ तथा हरा-भरा रखने में हमारा सहयोग करे।

हमारा संकल्प:- अपना नगर पालिका परिषद खुर्जा, बहुत सुन्दर है,आज हम सभी संकल्प लेते है कि, इसे हम हरा-भरा व साफ़ रखेगे। न हम गंदगी करेंगे, न किसी को गंदगी करने देंगे। हम अपने शहर के पार्को व नालों को साफ़ रखेंगे। पॉलीथिन का प्रयोग न करेंगे न करने देंगे। हम सब मिलकर अपने शहर को खूबसूरत

नगर पालिका परिषद खुर्जा, बुलंदशहर की नागरिको से अपेक्षा:- सड़क के किनारे भवन निर्माण की सामिग्री व अवशेष निर्माण सामिग्री न रखें। नगरीय ठोक अपशिष्ट (कूड़ा/पालिथिन) सड़क व सड़क किनारे न फ़ेके और न उसे जलायें। अपने घरों के आस पास पानी न एकत्रित होने दें और न पानी को व्यर्थ बहाऐ। नाली, सड़क एवं सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण न करें और सफाई व्यवस्था में सहयोग करें। अपने घरों के आसपास कूड़ा न डालें, कूड़ा कूड़ेदान अथवा नियमित स्थान पर ही डालें। पालिथिन आज के युग में प्रक्रति और समस्त जनमानस के लिए घातक है। प्रण लें कि पालिथिन का प्रयोग न करें और न ही अपने परिवार में होने दें। अपने घरों का कूड़ा कूड़ा संग्रहक को दें अन्यथा नगर पंचायत करेगी जुर्माने की कार्यवाही। पर्यावरण को हरा-भरा तथा प्रदुषण मुक्त बनाने में नगर पंचायत का सहयोग करें खुले स्थानों पर शौच इत्यादि न करें।

इस वेबसाइट का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सुविधायें प्रदान करना है। हम नागरिक प्रशासन को अधिक से अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आशा है हमारा यह प्रयास अधिक से अधिक नगरवासियों तक पहुंचेगा एवं उनको लाभान्वित करेगा। हमारा उद्देश्य पालिका प्रशासन व सदस्यगण तथा आपके सहयोग से नगर का चहुमुंखी विकास करना है। अतः हम आपकी नगर पंचायत आपके द्वार तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे नगर पंचायत सम्बन्धी आपके कार्यों को सरलतापूर्वक, शीघ्रातिशीघ्र व समुचित ढंग से किया जा सके।

विकास कार्य

icon

कूड़ा वाहन

कूड़ा वाहन

नगर निकाय का कूड़ा उठाने हेतु कूड़ा वाहन की व्यवस्था !

पेयजल व्यवस्था

पेयजल व्यवस्था

नगर निकाय में जगह जगह पेयजल व्यवस्था !

कूड़ेदान

कूड़ा हेतु कूड़ेदान

नगर निकाय में कूड़ा उठाने हेतु कूड़ेदान की व्यवस्था !

जेंरेटर सुविधा

जेंरेटर सुविधा

नगर पंचायत के लिये जेंरेटर की सुविधा !

पानी व्यवस्था

पानी व्यवस्था

नगर निकाय हतु पीने के पानी की व्यवस्था !

निर्माण कार्य

निर्माण कार्य

नगर निकाय में घरो व स्ट्रीट लाइट का निर्माण!

सड़क निर्माण

सड़क निर्माण

नगर निकाय की सडको का निर्माण !

कूड़ा वाहन

कूड़ा वाहन

नगर निकाय का कूड़ा उठाने हेतु कूड़ा वाहन की व्यवस्था !

पेयजल व्यवस्था

पेयजल व्यवस्था

नगर निकाय में जगह जगह पेयजल व्यवस्था !

कूड़ेदान

कूड़ा हेतु कूड़ेदान

नगर निकाय में कूड़ा उठाने हेतु कूड़ेदान की व्यवस्था !

जेंरेटर सुविधा

जेंरेटर सुविधा

नगर पंचायत के लिये जेंरेटर की सुविधा !

पानी व्यवस्था

पानी व्यवस्था

नगर निकाय हतु पीने के पानी की व्यवस्था !

निर्माण कार्य

निर्माण कार्य

नगर निकाय में घरो व स्ट्रीट लाइट का निर्माण!

सड़क निर्माण

सड़क निर्माण

नगर निकाय की सडको का निर्माण !

कूड़ा वाहन

कूड़ा वाहन

नगर निकाय का कूड़ा उठाने हेतु कूड़ा वाहन की व्यवस्था !

Upcoming Events